Tuesday, 11 May 2021

भारत का सबसे बड़ा हैकर कौन है? 2



भारत का सबसे बड़ा हैकर कौन है? 2


 Hacking कोई भी कहीं भी कर सकता है. ये तो बस इस चीज़ को बड़ा और रोचक दिखाने के लिए इसे ऐसा प्रदर्शित किया जाता है. एक बात तो आप बेसक समझ लीजिये की ये hacking या इससे सम्बंधित कोई भी चीज़ इतनी आसान नहीं होती है, इसे समझने और apply करने के लिए आपको बहुत सी चीज़ों के विषय में जानकारी होना चाहिए. ये कम बुद्धिवालों या कम धैर्य वालों के लिए बिलकुल भी नहीं है. इसे समझने में जितना समय लगता है उससे कहीं ज्यादा इससे practically करने में लगता है.

भारत जैसे एक कम धनी राष्ट्र में जहाँ की रोटी, कपडा, मकान के लिए मारा मारी है वहां भी अगर ऐसे famous ethical hackers हैं तो ये हम भारत वासियों के लिए एक बहुत ही अच्छी बात है. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को भारत के कुछ famous ethical hackers के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करूँ. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

No comments:

Post a Comment

एथिकल हैकिंग क्या है?

  एथिकल हैकिंग क्या है? [su_note note_color=”#fff8f2″ text_color=”#000000″ radius=”0″] Ethical Hacking  उस process को कहते हैं जहाँ की एक et...