भारत का सबसे बड़ा हैकर कौन है?
क्या आप भारत के बेस्ट हैकर के विषय में जानते हैं? यदि नहीं तो आज ये post को पूरा पड़कर आपको बहुत ही गर्व होने वाला है क्यूंकि आज हम भारत के famous ethical hackers के विषय में जानेंगे जिन्होंने की अपनी talent से पूरी दुनिया को हिला का रख दिया है. जहाँ भारत को एक बहुत ही पिछड़ा विकसिल देश माना जाता है वहीँ ये प्रसिद्ध ethical hackers जरुर हमारा नाम ऊँचा कर रहे हैं.
Hackers के बारे में सुनते ही जरुर आपके मन में ऐसी छवी उत्पन्न होती होगी जहाँ की कोई आदमी या लड़का अँधेरे में computer के पीछे बैठा हुआ होता है और कुछ typing कर रहा होता है. अँधेरा होने के कारण उसका चेहरा साफ नज़र नहीं आता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि हमने Hackers का शब्द सबसे पहली बार movies में जरुर देखा होगा जहाँ की मेरे द्वारा बताए गए चित्र के तरह ही कुछ प्रदर्शित किया जाता है इसलिए हमारे मन में भी ऐसा ही कुछ चित्र उत्पन्न होता है. लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं होता है.
