एथिकल हैकिंग क्या है?

[su_note note_color=”#fff8f2″ text_color=”#000000″ radius=”0″]Ethical Hacking उस process को कहते हैं जहाँ की एक ethical hacker अपने knowledge का इस्तमाल कर किसी भी system या network को दुसरे malicious hackers से बचाता है.[/su_note]
इसके लिए वो उस system या network के owner का permission प्राप्त कर कुछ penetration testing करता है जिससे की वो इसमें स्तिथ weak points का पता कर सके. जिन्हें जानने के बाद वो इन्हें सुधरने की कोशिश कर सके ताकि वो Network और system को protect कर सके.
Ethical Hacking को लेकर लोगों में बहुत doubts हैं. क्यूंकि उनका मानना है की ‘ethical hacking’ बोलकर कुछ नहीं होता है. उनके हिसाब से Hacking मतलब Hacking ही होता है. वहीँ computer की दुनिया में “white hat” को ethical hackers के हिसाब से refer किया जाता है.
अभी ये समझना जरुरी है की Ethical Hackers उन लोगों को कहा जाता है की जिन्हें की licence या फिर written permission दिया जाता है किसी भी company के security systems में enter करने के लिए जिससे की वो इसमें स्तिथ security vulnerability को उनके software और hardware technicians बता सके जिससे इन्हें आसानी से minimize कर दूर किया जा सके.
ये बात तो सही है की ये जो भी काम करते हैं वो Hacking ही है लेकिन इसे “ethical” इसलिए कहा जाता है क्यूंकि यहाँ Hacking करने से पहले hackers owners से permission लेते हैं. वो बिना permission के कोई भी चीज़ नहीं करते हैं. इसके अलावा वो उतना ही करते हैं जितना की करने के लिए उन्हें permission दिया जाता है. तो फिर बिना देरी किये चलिए भारत के best ethical hackers के विषय में आगे जानते हैं.
बेस्ट हैकर इन इंडिया 2020
यहाँ पर में आप लोगों को भारत के Best Indian Hacker के विषय में बताने वाला हूँ. तो बिना देरी किये चलिए इसके विषय में जानते हैं.













