Tuesday, 11 May 2021

हैकर दृष्टिकोण


हैकर दृष्टिकोण



कम्प्यूटर अण्डरग्राउंड के भिन्न-भिन्न दृष्टिकोणों और उद्देश्यों के साथ कार्य करनेवाले विभिन्न उप-समूह खुद को एक-दूसरे से अलग करने के लिये विभिन्न शब्दावलियों का प्रयोग करते हैं या जिस विशिष्ट समूह के साथ वे सहमत न हों, उसे बाहर रखने का प्रयास करते हैं। एरिक एस. रेमण्ड इस बात की वक़ालत करते हैं कि कम्प्यूटर अण्डरग्राउंड के सदस्यों को क्रैकर्स कहा जाना चाहिए। फिर भी, वे लोग स्वयं को हैकर्स के रूप में देखते हैं और जिसे वे एक व्यापक हैकर संस्कृति कहते हैं, में रेमण्ड के दृष्टिकोण को शामिल करने की भी कोशिश करते हैं, एक ऐसा विचार, जिसे स्वयं रेमण्ड द्वारा कड़े शब्दों में ख़ारिज किया जा चुका है। हैकर-क्रैकर द्विभाजन की बजाय, वे विभिन्न श्रेणियों, जैसे व्हाइट हैट (नैतिक हैकिंग), ग्रे हैट, ब्लैक हैट और स्क्रिप्ट किडी, के एक वर्णक्रम पर अधिक ज़ोर देते हैं। रेमण्ड के विपरीत, क्रैकर शब्दावली को वे सामान्यतः ब्लैक हैट हैकर्स, या अधिक सामान्य शब्दों में, ग़ैरक़ानूनी इरादों वाले हैकर्स, का उल्लेख करने के लिये आरक्षित रखते हैं।

हैकर[4] के प्रकार :

कंप्यूटर क्रैकिंग


 कंप्यूटर क्रैकिंग


 मिटनिक ने अपने पहले कंप्यूटर नेटवर्क पर अनाधिकृत अधिकार 1979 मई 16 साल की उम्र में किया जब उसके एक दोस्त ने उसे आर्क के फोन नंबर दिए। यह एक कंप्यूटर सिस्टम था जिसका प्रयोग डिजिटल इक्वीपमेंट कॉर्पोरेशन अपने आर एस टी एस/इ (RSTS/इ) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर को बनाने में करता था। उसने DEC के कंप्यूटर नेटवर्क को खोल लिया और डीईसी के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की नक़ल कर ली। इस अपराध के लिए उसे 1988 में आरोपी और दोषी सिद्ध किया गया। इस अपराध के लिए उसे 12 महीने की जेल की सजा मिली और अगले 3 सालों तक उसकी जेल के बाहर निगरानी की गयी। जब उसका जेल के बाहर का निगरानी का समय समाप्त होने वाला था तब उसने पैसिफिक बैल नामक वॉइस मेल कंप्यूटर को हैक कर लिया। गिरफ्तारी का वारंट निकल जाने के बाद मिटनिक भाग खडा हुआ और अगले ढाई सालों के लिए भगोड़ा बन कर रहा।

यू.एस.डिपार्टमैंट ऑफ जस्टिस के अनुसार, जब मिटनिक भगोड़ा था तब उसने कई कंप्यूटर नेटवर्क पर अनाधिकृत अधिकार कर लिया। उसने अपने ठिकाने छुपाने के लिए क्लोन सैल फोन का इस्तेमाल किया और अन्य चोरियों के साथ साथ देश के कुछ सबसे बड़े सैल फोन और कंप्यूटर कंपनियों के महंगे ट्रेडमार्क युक्त सौफ्टवेयर को नक़ल करके चुरा लिया। मिटनिक ने कंप्यूटर के पासवर्ड चुराए, कंप्यूटर के नेटवर्क बदल दिए और लोगों के पासवर्ड चुरा कर उनके निजी मेल भी पढ़े। मिटनिक को फरवरी 1995 में उत्तरी केरोलिना में गिरफ्तार किया गया। उसके पास कई सारे क्लोन सैल फोन,100 से ज्यादा क्लोन फोन के पासवर्ड और कई सारे झूठे पहचान पत्र मिले।

Monday, 10 May 2021

आपको हैकर बनने के लिये,

 

आपको हैकर बनने के लिये आपके पास कम्प्युटर का पुरा जानकारी होना चाहिये.

अगर आप लोगो के पास कम्प्युटर कि पुरी जानकारी है. तो अच्छि बात है

आप लोगो को कम्प्युतर कि लेंवज आना चाहिये. अगर आप लोगो को नही पता कि

कोन – कोन सी लेंवज सिखना जरुरी है.

Programming  language.

1.   C

2.   C++

3.   java

4.   python

5.   html



 

हैकर क्या है?,

हैकर क्या है? 
हैकर तिन प्रकर के होते है  1.(वाईट हैट हैकर) 2. (ब्लैक हैट हैकर } 3. (ग्रे हैट हैकर)
1.वाईट हैट हैकर.  वाईट हैट हैकर ये हैकर जो भी  काम करता है  इसको दिया जाता है. 
2. ब्लैक हैट हैकर.  ये हैकर कोई भी काम पुछ कर नही करता है. ये हैकर बिन पुछे हि सब कुछ 
करता है.
3.ग्रे हैट हैकर. ये हैकर आधा वाईट हैकर और आधा ब्लैक हैकर होत है. आधा काम पुछ कर करते है आधा काम बिना पुछे करते है.

एथिकल हैकिंग क्या है?

  एथिकल हैकिंग क्या है? [su_note note_color=”#fff8f2″ text_color=”#000000″ radius=”0″] Ethical Hacking  उस process को कहते हैं जहाँ की एक et...